छत्तीसगढ़रायपुर

कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, रायपुर का वार्षिक खेल उत्सव ‘‘ऊर्जा’’ संपन्न

रायपुर। राजधानी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर में पिछले एक सप्ताह से चल रहा वार्षिक खेल उत्सव ‘‘ऊर्जा’’ देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के खेलो इंडिया-बढ़ो इंडिया थीम को मानते हुए कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। सभी 12 प्रकार के खेल विधाओं में प्रत्येक कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग एकल और समूह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी कक्षा की फाईनल प्रतियोगिता 20 दिसंबर शनिवार को संपन्न हुई। सुबह 8 बजे कार्यक्रम में श्री राजीव चौधरी डीन पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के शारीरिक शिक्षा क्रीड़ा विभागाघ्यक्ष मुख्य अतिथि की आसंदी पर उपस्थित थे। सभी खिलाडिय़ों को चार अलग-अलग समूहों में बांटकर क्रमश: रवींद्रनाथ टैगोर, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह मार्च पास्ट का आयोजन हुआ, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि श्री राजीव चौधरी जी, स्कूल के संचालक डॉ. राकेश मिश्रा जी, स्कूल के प्रचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा जी, स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर अर्पणा त्रिपाठी, एडिशनल प्रिंसिपल शुभम मिश्रा को सलामी दी गई।


मार्च पास्ट का नेतृत्व सभी दलों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल के प्रचलित बैड धून के साथ दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव चौधरी ने खेल को जीवन की प्रमुख आवश्यकता बताते हुए कहा कि खेल हमें तनाव और चिंता से मुक्त करता है, खेल हमें समयबद्धता,धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना, त्वरित निर्णय लेना, संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण की भावना जागृत करता है। डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा, खेल एवं योग के नियमित अभ्यास से मानसिक संतुलन, शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने में सहायता मिलती है। डॉ. राकेश मिश्रा ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि आज खेल को व्यवसायिक स्तर पर बढ़ाने की जरुरत है।

भारत देश में महिलाएं अब खेल में आगे आ रही है, बेटियां समग्र विकास का कारण बन रही है। देश की आधी जनसंख्या महिलाओं के द्वारा खेल में वर्तमान जो उपलब्धियां हमारे देश को प्राप्त हुई है उससे हमारे देश में खेलों के प्रति प्रधानमंत्री जी की भावनओं के अनुरुप विकास संभव हो पाया है। खेल चाहे व्यक्तिगत हो या समूह के आधार पर हो इससे न केवल शारीरिक रुप से दक्षता प्राप्त होती है बल्कि समाज में स्वस्थ मानसिकता के साथ सहयोग, समर्पण, संस्कार की भावना जागृत होती है, जिसके कारण विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने में हमें मदद मिलती है।


कार्यक्रम की शुरुआत डंबल ड्रील प्रदर्शन से हुई जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के 55 विद्यार्थियों ने एक साथ प्रदर्शन किया, उसके तुंरत बाद कृष्णा पब्लिक स्कूल के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने सेल्फ डिफेंस अर्थात् स्वयं की रक्षा से संबंधित कराटे, कुंग्फू की बारीकियों का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात 60 से अधिक मीडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग के माध्यम से सूर्य नमस्कार, अलग-अलग आसनों जो मन मस्तिष्क और शारीरिक फीटनेंस के लिए आवश्यक है उसका प्रदर्शन किया। योग की मुद्राओं के माध्यम से बच्चों ने नृत्य का भी प्रदर्शन किया।


वार्षिक खेल उत्सव ‘‘ऊर्जा’’ में चारों हाऊस (रवींद्रनाथ टैगोर, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह) के छात्र-छात्राओं के लिए चार अलग-अलग कैटेगरी में व्यक्तिगत और ग्रुप स्पर्धा में कई प्रतियोगिताएं हुईं, यानी (पहली कैटेगरी में क्लास 1 से 5वीं तक के छात्र, दूसरी कैटेगरी में क्लास 6वीं और 7वीं के छात्र, तीसरी कैटेगरी में क्लास 8वीं से 10वीं तक के छात्र, चौथी कैटेगरी में क्लास 11वीं और 12वीं के छात्र)। छात्रों ने इन इवेंट्स में बहुत उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
खेल स्पर्धाओं में विभिन्न छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम के द्वितीय भाग में दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रवेश जोशी के माध्यम से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधन के सभी लोग, खेल के विभागाध्यक्ष विशेष रुप से उपस्थित रहे। पुरस्कृत किये जाने वाले बच्चों की सूची इस प्रकार है :-
चैस अंडर 11 में आरना यादव कक्षा 5वीं डी प्रथम स्थान, प्रतिष्ठा थावरे कक्षा 3 बी द्वितीय, दर्शित दीवान कक्षा 5 सी प्रथम स्थान, अक्षत रवानी कक्षा 5 ए द्वितीय, अंडर 14 में सिद्धि सिंह कक्षा 7 ए प्रथम, अनिका अरना श्रीवास्तव कक्षा 8डी द्वितीय, संस्कार लिखार कक्षा 8 ए प्रथम, प्रखर ठाकुर कक्षा 8 बी द्वितीय, अंडर 17 में स्निग्था सिंह कक्षा 9 ई प्रथम, स्वरुपा पालिवाल कक्षा 9बी द्वितीय, मोहम्मद आसार कक्षा 9 ई द्वितीय, अविनव सिंह कक्षा 10 डी प्रथम, अंडर 19 में यश जैन कक्षा 12 डी प्रथम, शिवम अपाला कक्षा 11 ए द्वितीय स्थान प्राप्त कियेे।


रनिंग रेस – कक्षा पहली अर्थव तिवारी प्रथम, अहफाज अहमद द्वितीय, दिव्यांश तृतीय, बालिका वर्ग में आव्या चन्द्रा, ख्याति ठाकुर द्वितीय, अभिपसा तृतीय।
बैग रेस बालक वर्ग में सिद्धांत वर्मा द्वितीय, नक्श तृतीय, बालिका वर्ग में आव्या चन्द्रा प्रथम, अभिपासा द्वितीय, ख्याति ठाकुर तृतीय।


रनिंग रेस – बालक वर्ग में अयांश सिंह प्रथम, युगांश वर्मा द्वितीय, सुर्यांश कुमार सिन्हा तृतीय, बालिका वर्ग में अदिति मिश्रा प्रथम, भाव्या यादव द्वितीय, शरन्या शुक्ला तृतीय।
बैग रेस – बालक वर्ग में अमन वर्मा प्रथम, अविचल जैन द्वितीय, आश्रय ठाकुर तृतीय। बालिका वर्ग में अदिति मिश्रा प्रथम, मोक्षा वर्मा द्वितीय, अनिशा पाल तृतीय।
रनिंग रेस – बालक वर्ग में जयप्रकाश साहू प्रथम, निलेश साहू द्वितीय, जिज्ञांश साहू तृतीय, बालिका वर्ग में गुंजन साहू प्रथम, काव्या सारथी द्वितीय, टीया सोनकर तृतीय।
बैग रेस – बालक वर्ग में गेयाब कुमार साहू प्रथम, महिर धुरंधर द्वितीय, यशदास मानिकपुरी तृतीय। बालिका वर्ग में काव्या सारथी प्रथम, कनिका देवांगन द्वितीय, नित्या शर्मा तृतीय।
सिंपल रेस – कक्षा दूसरी बालक वर्ग में चिराग वर्मा प्रथम, चन्द्रहास साहू द्वितीय, गौरव भारती तृतीय, बालिका वर्ग में सावनी तिवारी प्रथम, अरायता सिंह द्वितीय, मारिसा चन्द्रवंशी तृतीय।


सिंपल रेस – बालक वर्ग में अक्षमान तिवारी प्रथम, लक्ष्य गुप्ता द्वितीय, चार भट्टा तृतीय, बालिका वर्ग में जीविका राणा प्रथम, मीहू चौधरी द्वितीय, जित्या वर्मा तृतीय।
सिंपल रेस – कक्षा दूसरी सी बालक वर्ग में यशवर्धन एम प्रथम, धनंजय द्वितीय, प्रज्जवल तिवारी तृतीय, बालिका वर्ग में सरण्या कश्यप प्रथम, रीवा ओझा द्वितीय, ए.दीक्षा तृतीय।
कक्षा 2 बलून रेस – बालक वर्ग में गौरव भारती प्रथम, दुष्यंत जागड़ा द्वितीय, चार्विक साहू तृतीय, बालिका वर्ग में सर्वानी तिवारी प्रथम, जियात्रा दीक्षित द्वितीय, मोनिशा चन्द्रवंशी तृतीय।
बलून रेस – बालक वर्ग में छवि भट्ट प्रथम, लक्ष्य गुप्ता द्वितीय, समर्थ साहू तृतीय, बालिका वर्ग में जित्या वर्मा प्रथम, लिशिका वर्मा द्वितीय, मीहू चौधरी तृतीय।
बलून रेस – बालक वर्ग में दिव्यांश बंजारे प्रथम, लक्ष्य गुप्ता द्वितीय, सोमनाथ साहू तृतीय, बालिका वर्ग में जित्या वर्मा प्रथम, लिशिका वर्मा द्वितीय, मीहू चौधरी तृतीय।
कक्षा 2 सी – बालक वर्ग में दिव्यांश बंजारे प्रथम, निखिल रात्रे द्वितीय, रूद्र धर दीवान तृतीय, बालिका वर्ग में नित्या कुंजाम प्रथम, अविका गोयल द्वितीय, परिधि देवांगन तृतीय।
कक्षा 3 बी कबड्डी- बालिका वर्ग में प्रतिष्ठा थावरे, आसवी त्रिपाठी, लावण्या गोंड, वंशिका हरदेनिया, प्रणवी ग्वालोनी, आव्या, अंशिका शुक्ला, मानवी तिवारी, मान्या साहू।
कक्षा 3 बी कबड्डी- बालग वर्ग में वेदांश विशेष, अय्याश बंछोर, अथर्व शाह, प्रणव शर्मा, अंकुमान सोनकर, आसव सोनी
सौरव सिंह गौतम, मिहित देवांगन विजेता रहे।
रस्साकशी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में – रवीन्द्रनाथ टैगोर- मानस दीक्षित – कक्षा 7वीं सी, राघव रवानी कक्षा 7वीं सी, अभिनव चौधरी कक्षा 7वीं एफ, अभय ठाकुर कक्षा 7वीं डी, आयुष्मान शुक्ला 7वीं बी, फराज अहमद कक्षा 7वीं बी, अवनीश कश्यप कक्षा 7वीं सी, अनिकेत गुप्ता कक्षा 7वीं एफ विजेता रहे।


कार्यक्रम के तृतीय भाग में दोपहर 3 बजे से 5 बजे जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर की खेल अधिकारी श्रीमति छाया लता राव के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। श्रीमति छाया लता राव जो कि अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, कबड्डी कोच है उनके साथ सभी खिलाड़ी बच्चों ने फोटो सेल्फी और पुरस्कार विजेता होने के उपलक्ष्य में स्थान के अनुसार प्रथम स्थान पर गोल्ड मैडल, द्वितीय स्थान पर सिल्वर मैडल और तृतीय स्थान पर कास्य मैडल प्रदान किये गये। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में भारत विकास परिषद् के मुख्य शाखा एवं संकल्प शाखा के पदाधिकारी जिनमें डॉ. राकेश मिश्रा, श्री पवन कुमार गौंड, श्री विनीत शर्मा, श्री ललित गोलानी, प्रताप देवांगन, श्रीलेखासेन गुप्ता, विनय, अशोक साहू, कैलाश चक्रधारी, जानकी वल्लभ पाल, रंजीत खेलवार, रंजीता शर्मा प्रमुख रहे। नरेन्द्र मोदी विचार मंच की ओर से नीरज पाण्डेय, धीरज शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
श्रीमति छाया लता राव अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, कबड्डी कोच द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी निम्नासुसार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया इसकी सूची इस प्रकार है :-
बालक – शुभाष चंद्र बोस , आराध्या मिश्रा कक्षा 7वीं ई, ज्यांशी जैन कक्षा 7वीं ई, सुप्रिया सिंह कक्षा 7वीं ई, स्तुति सिंह, स्तुति द्विवेदी कक्षा 7वीं डी, साक्षी दास कक्षा 7वीं डी, वैभवी कक्षा 7वीं डी, पंखुड़ी कक्षा 7वीं ई, अनुषा कक्षा 7वीं एफ विजेता रही।
कबड्डी कक्षा 6-7 (चन्द्रशेखर आजाद टीम) बालिका वर्ग में अराध्या चौहान, काव्या राजपूत, प्राण्या पाण्डेय, नैहृति साहू, आद्या शुक्ला, खुशी साहू, पलाक्षी वर्मा, पंखुड़ी, रूपल सिन्हा विजेता रही।
कबड्डी कक्षा 6-7 (रविन्द्रनाथ टैगोर टीम) बालिका वर्ग में नियती वाला, नित्या चौबे, के.निशा जैन, ताश्वी जैन, अहाना यादव, अनन्या शर्मा, काव्यांशी जायसवाल, आन्या सोनी विजेता रही।
100 मीटर दौड़ कक्षा 6-7 (समूह 2)बालक वर्ग में सुयश जयसवाल प्रथम कक्षा 6 डी, अराध्यादेव पाण्डा द्वितीय कक्षा 7ई,, अक्षज देवांगन तृतीय कक्षा 7 ए, एवं बालिका वर्ग में आध्या साहू प्रथम कक्षा 6ई, वैशाली मट्टे द्वितीय कक्षा 6 ई, प्रियल जैन तृतीय कक्षा 6बी विजेता रही।
200 मीटर दौड़ कक्षा 6-7 (समूह 2)बालक वर्ग में तनिष कामड़े प्रथम कक्षा 7 डी, रेहान्त यादव द्वितीय कक्षा 6 ए, खिलेशचन्द्र यादव तृतीय कक्षा 7 सी एवं बालिका वर्ग में वैदेही वैष्णव प्रथम कक्षा 7ई, अनिका चन्द्रा द्वितीय कक्षा 7 बी, आरवी सिंह ठाकुर तृतीय कक्षा 7 ई विजेता रही।
स्पर्धा 100 मीटर दौड़ में कक्षा 8-10 (समूह 3) बालक वर्ग में प्रथम अभिवीर ताम्रकार 9 डी, द्वितीय ओंकार देवांगन 10वी, तीसरा मिकमार लेप्चा 9 सी विजेता रहे।
बालिका वर्ग में प्रथम नाम्या शर्मा कक्षा 9सी, द्वितीय आरोही अग्रवाल कक्षा सी, तृतीय वृद्धि शर्मा कक्षा ई विजेता रही।
200 मीटर दौड़ कक्षा 8-10 समूह में कक्षा 3 बालक वर्ग में प्रथम प्रांजल आंचल कक्षा 10 ए, द्वितीय किशोर वर्मा कक्षा 9 सी, तृतीय नित्यंत देशमुख कक्षा 8 डी विजेता रहे।
बालिका वर्ग में प्रथम अभिलाषा मंडावी कक्षा 8 डी, द्वितीय अनुश्री गोस्वामी कक्षा 8 डी, तीसरी अनुश्री जेना कक्षा 9 डी विजेता रही।
400 मीटर रिले रेस कक्षा 8-10 समूह 3 बालक वर्ग में प्रथम दिलराज सिंह चीमा कक्षा 10 डी, ओंकार देवांगन कक्षा10 ई, प्रांजल आंचल कक्षा 9 ए, विक्रमजीत सिंह कक्षा 10 डी, द्वितीय आदर्श रमन कक्षा 9ई, किशोर वर्मा कक्षा 9 सी, मिकमार लेप्चा कक्षा 9 सी, प्रिंस साहू कक्षा 9 बी, तृतीय देवांश यादव कक्षा 8 डी, शुभ सिंह राजपूत कक्षा 8सी, सक्षम भारद्वारज कक्षा 8डी, सुशांत कंवर कक्षा 8डी विजेता रहे।
400 मीटर रिले रेस कक्षा 8-10 समूह 3 बालिका वर्ग में प्रथम अनन्या चौधरी कक्षा 9बी, आरोही अग्रवाल कक्षा 9 बी, राजश्री मलिक कक्षा 9बी, नमया शर्मा कक्षा 9बी, द्वितीय कक्षा 8 सी से सौभाग्य सांई अदिति राजसिंह, संजना सिंह राजपूत, सिद्धि साहू, तृतीय अस्मित कौर कक्षा 10 बी, विधि साहू कक्षा 10ई, याशिता साहू कक्षा 10 बी, अरसिन कौर कक्षा 10 ई विजेता रही।
400 मीटर रिले रेस कक्षा 6-7 (समूह 2) बालक वर्ग कक्षा 7बी से प्रथम मानव तुषार, अनोल तिवारी, शुभ सोनी, पूर्वांश पटेल, द्वितीय कक्षा 7 ई से अराध्यदेव पण्डा, हार्दिक यदु, राघव श्रीवास्तव, कबीर परिहार, तृतीय शुयश जायसवाल कक्षा 6 डी, अर्जुन सिंह कक्षा 6 एफ, प्रियांश तिवारी कक्षा 6 डी, दिव्यांश यदु कक्षा 6 डी विजेता रहे।
400 मीटर रिले रेस कक्षा 6-7 (समूह 2) बालिका वर्ग से अनिका चंद्रा कक्षा 7बी, वैदेही वैष्णव कक्षा 7 ई, आरवी सिंह ठाकुर कक्षा 7 ई, कनिष्का गौतम कक्षा 7 ई, द्वितीय कक्षा 7 एफ से पल्लवी साहू , आशना पटेल अद्विका शर्मा, भार्गवी रहंगडाले, तृतीय कक्षा 7 ए से अंशिका चौधरी, देवोस्मिता रॉय, शहर वर्मा, रिशिता वर्मा विजेता रही।
400 मीटर रिले रेस कक्षा 11-14 (समूह 4) बालक वर्ग में प्रथम मनन पंजवानी कक्षा 11सी, आर्यन दुबे कक्षा 11ई, कुणाल कुमार कन्नौजे कक्षा 11डी, विनायक मिश्रा कक्षा 11सी, द्वितीय गौरव देवांगन कक्षा 12 ए, अक्षय परगनिया कक्षा 12बी, सौम्य वर्मा कक्षा 12 ए, धवल यादव कक्षा 12ए, तृतीय जुबिन जेम्स कक्षा 12डी, शिखर दुबे कक्षा 12सी, अनय पाल कक्षा 12सी, चिन्मय मोदक कक्षा 12 बी विजेता रहे।
400 मीटर रिले रेस कक्षा 11-12 (समूह 4) बालिका वर्ग प्रथम नंदनी कुश्वाहा कक्षा 11सी, अदिति नायक कक्षा 11बी, वाहिनी अग्रवाल कक्षा 11सी, सेजल चन्द्राकर 11 ए, द्वितीय समृद्धि गौतम कक्षा 12बी, प्रतिक्षा शुक्ला कक्षा 12बी, आन्या मोरखोड़े कक्षा 12बी, भूमि कोष्टा कक्षा 12बी, तृतीय अदिति पाण्डेय कक्षा 11सी, वृष्टि पटेल कक्षा 11सी, अनुष्का शर्मा कक्षा 11सी, पाखी साहू कक्षा 10 डी विजेता रही।
100 मीटर दौड़ कक्षा 11-12 (समूह 4) बालक वर्ग में कुनाल कुमार कन्नौजे कक्षा 9 डी प्रथम, आर्यन दुबे कक्षा 9ई द्वितीय, जुबिन जेम्स कक्षा 12 डी तृतीय रहे।
100 मीटर दौड़ कक्षा 11-12 (समूह 4) बालिका वर्ग में समृद्धि गौतम कक्षा 12 बी प्रथम, अदिति नायक कक्षा11 डी द्वितीय, वृष्टि पटेल कक्षा 11 सी तृतीय रही।
200 मीटर दौड़ कक्षा 11-12 (समूह 4) बालक वर्ग में विनायक मिश्रा कक्षा 11 सी प्रथम, मनन पंजवानी कक्षा 11सी द्वितीय, शिखर वाजपेयी कक्षा 11 सी तृतीय रहे।
200 मीटर दौड़ कक्षा 11-12 (समूह 4) बालिका वर्ग में अदिति नायक कक्षा 11बी प्रथम, सेजल चन्द्राकर कक्षा 11ए द्वितीय, अदिति पाण्डेय कक्षा 11सी तृतीय रही।
कार्यक्रम के अंत में एडिशनल प्रिंसिपल शुभम मिश्रा उपस्थित सभी पालकों, छात्र-छात्राओं, प्रेस मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल के क्रीड़ा अधिकारी प्रताप देवांगन ने अपनी टीम पिंकी कुर्रे, राहुल शर्मा, मनीष दुबे, नीलिमा चन्द्राकर एवं अन्य सदस्यों को और स्कूल की सभी शिक्षकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत के माध्यम में कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button