छत्तीसगढ़

चोरी और गुम हुए 102 मोबाइल फोन बरामद:जांजगीर-चांपा एसपी ने मोबाइल धारकों को लौटाया, पोर्टल में जानकारी देने की अपील की

जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन की गुम और चोरी की सूचना थाने में दर्ज कराई गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने ट्रेस कर राज्य और अन्य राज्यों से 102 मोबाइल को बरामद किया। एसपी विवेक शुक्ला ने मोबाइल धारकों को रक्षित केंद्र में सभी को मोबाइल वितरण किया गया। इसकी कीमत 18 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।

इस दौरान एसपी विवेक शुक्ला ने मोबाइल फोन से होने वाली साइबर क्राइम को लेकर आम नागरिकों को अपराधों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया में अब टेक्नोलॉजी के सहारे हम सभी लोग आगे बढ़ रहे हैं। मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम अंग हैं जिसमें हम अपनी सारी जरूरी कागजात का डॉक्यूमेंट रखते हैं।

फोन में रखे स्ट्रांग पासवर्ड

मोबाइल फोन गुम होने या चोरी होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना में जाकर सूचना दें। ताकि आपके मोबाइल फोन से किसी प्रकार की अपराधों से बचा जा सके। मोबाइल फोन में स्ट्रांग पासवर्ड रखें जिससे आपके फोन को कोई भी व्यक्ति उपयोग ना कर सके।

नाबालिकों के मोबाइल फोन पर परिजन रखें नजर

एसपी विवके शुक्ला ने परिजनों को समझाइश देते हुए कहा कि मोबाइल फोन से कई घटनाएं होती जा रही है। जब घर में नाबालिक बालिका/बालक हैं तो समय-समय पर उनके फोन को चेक करें कि कोई गलत तरीके से उपयोग तो नहीं कर रहा है या किसी को अश्लील वीडियो फोटो तो नहीं भेजे जा रहे हैं। क्योंकि यह अपराधों की श्रेणी में आता है।

Related Articles

Back to top button