छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर में मेडिश्योर हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, डॉक्टर विकास गोयल को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने दी बधाई

 रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार स्थित सेक्टर 11-ए, डूडा चौक में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मेडिश्योर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मेडिश्योर हॉस्पिटल की स्थापना छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. विकास गोयल और डॉ. राहुल गोयल द्वारा की गई है। यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ सेवाओं के साथ राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश के मरीजों के लिए एक नई उम्मीद के रूप में उभरने जा रहा है।इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने विशेष रूप से उपस्थित होकर डॉ. विकास गोयल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि,”आपके कुशल नेतृत्व में निजी चिकित्सा क्षेत्र में जो उल्लेखनीय सेवाएं दी जा रही हैं, वह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। मेडिश्योर अस्पताल भविष्य में प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए भी एक विश्वसनीय चिकित्सा केंद्र बनेगा — यही कामना है।”प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने डॉ. विकास गोयल को उस सम्मान की भी बधाई दी, जिसमें उन्हें 12 जून 2025 को खाटू धाम, राजस्थान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के द्वितीय “अग्र विभूति अलंकरण समारोह” में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अलंकृत किया गया था।शुभारंभ समारोह में शामिल गणमान्य अतिथियों ने विश्वास जताया कि मेडिश्योर हॉस्पिटल न केवल चिकित्सा सेवा का नया प्रतिमान स्थापित करेगा, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश की प्रतिष्ठा को भी एक नई ऊंचाई देगा।

Related Articles

Back to top button