छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है : पीएम नरेंद्र मोदी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 दिसंबर 2023/विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। लाभार्थियों ने पीएम मोदी को अपने अनुभव साझा किया। श्री मोदी ने कहा कि ऐसा चौथी बार आयोजन है जिसमें मैं शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना से, जैविक खेती से ग्रामीण अर्थव्यवस्था गांव को विकसित बनाने वाले हैं। सरकार की योजनाएं गांव गरीब तक पहुंचती है और यह विकास शहर तक भी पहुंच रही है। 10 वर्ष से लंबे समय तक विकास हुआ है। वह शहर से गांव तक अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, शहरों में सीसीटीवी नेटवर्क आदि योजनाओं के माध्यम से पहुंचा है। गांव शहर के गरीब मध्यवर्गीय परिवारों को इसका लाभ मिला है। हमारी सरकार ने जनता की चिंता को कम करने की कोशिश की है। कोरोना कल में मुफ्त वैक्सीन दिया है। जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। हमारे सरकार की योजनाओं का 78% लाभार्थी ओबीसी पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी वर्ग से है। यह हमारी ही सरकार है जिसने कोरोना काल में हर गरीब को मुफ्त राशन दिया है। यह हमारी ही सरकार है जिसने कोरोना काल में छोटे उद्योगों को बचाने के लिए लाखों करोड़ रुपए के मदद प्रदान किया है। जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। फुटपाथ पर काम करने वाले हो या बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने का, 45% लाभार्थी यानी जिनके पास बैंक में रखने के लिए कोई गारंटी नहीं थी उनके लिए मोदी की गारंटी काम आ रही है। शहर में रहने वाले लोगों की सामाजिक सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने गंभीरता से काम किया है। अटल पेंशन योजना से अभी तक देश के 6 करोड़ साथी जुड़ चुके हैं। 5000 रुपए तक नियमित पेंशन सुनिश्चित हो रहा है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 20 रुपए के इस बीमा से 2 लाख रुपए का लाभ।मिलता है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 436 रुपए में भी 2 लाख रुपए देने का प्रावधान है। हमारी सरकार इन दोनों के माध्यम से लोगों को अब तक जिनके परिवार में कोई संकट आ गया ऐसे परिवारों में 17 हजार करोड रुपए दिया है। 17000 करोड रुपए की क्लेम राशि इन परिवारों को मिल चुका है। संकट की घड़ी में इन परिवारों को 17000 करोड रुपए ने आर्थिक सहायता की है। इस सरकार की बीमा योजना या फिर सस्ते इलाज की सुविधा उनके पैसे बचाने की बचत ज्यादा हो अब तक करोड़ों गरीब आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुके हैं। आयुष्मान कार्ड की वजह से गरीबों के एक लाख करोड रुपए खर्च होने से बचे हैं। हमारी सरकार पीएम जन औषधि केंद्र की संख्या को बढ़ाने जा रही है।हमने उजाला योजना से देश में एलईडी बल्ब की क्रांति देखी। इससे शहरी परिवारों के बिजली का बिल भी बहुत कम हुआ है। हमारी सरकार गांव से रोजगार के लिए शहर आने वाले गरीब भाई बहनों की मुश्किलों को समझती है। उनका दिक्कत था कि उनके गांव का राशन कार्ड दूसरे राज्य के शहरों में नहीं चलता था। इसलिए मोदी ने वन नेशन वन राशन कार्ड बनाया। अब एक ही राशन कार्ड पर कोई भी परिवार गांव हो या शहर देश में कहीं से राशन प्राप्त कर सकता है। हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी गरीब झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर ना हो सबके पास पक्की छत हो पक्का घर हो। 4 करोड़ से ज्यादा घर बना चुकी है। अब सस्ते दर में किराए के लिए विशेष कॉम्पलेक्स बनाए जा रहे हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 15 नए शहरों में मेट्रो का विस्तार हुआ है। देश के इन शहरों में बसों को चलाया जा रहा है। अब दिल्ली में 1300 से ज्यादा बस चल रही है। मोदी की गारंटी वाली युवाओं और नारी को सशक्त कर रही हैं। लाभार्थी दूसरे को बताएं और गांव शहर के सभी गरीबो को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करें। आगामी वर्षों में देश और विकसित होगा।

Related Articles

Back to top button