राम मंदिर को लेकर बीजेपी-RSS की आज अहम बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी होगी चर्चा
नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों और चुनावी तैयारियों को लेकर आज बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक होने जा रही है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे पर संघ और बीजेपी में समन्वय से संबंधित अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि आम चुनाव की तैयारियों के बीच राम मंदिर मुद्दे का प्रचार और प्रसार कैसे किया जाए.
बीजेपी-RSS की समन्वय बैठक
बैठक के दौरान राम मंदिर मुद्दे पर बुकलेट छपवाकर देश भर के अलग अलग जगहों पर बंटवाने पर भी विचार होने की उम्मीद है. वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त अलग अलग जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ कैसे कार्यक्रम का आयोजन हो उस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
राम मंदिर और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
बता दें कि लोकसभा चुनाव में महज 4 महीने का समय बचा है. बीजेपी अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी जीत के लिए कोई कोर कसर छोड़ना चाहती. वहीं राम मंदिर का मुद्दा भी बीजेपी के लिए हमेशा से ही अहम रहा है. अब जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है और 22 जनवरी को इसका उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में यह बीजेपी के लिए किसी जीत से कम नहीं है. बीजेपी अब इस मुद्दे को आगामी आम चुनाव में भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. आज होने वाली बीजेपी-आरएसएस की समन्वय बैठक में इन्हीं मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.






