छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभा वरिष्ठ पत्रकार अशोक व्यास

 

सुरेश सिंह बैंस/बिलासपुर-छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभा वरिष्ठ पत्रकार अशोक व्यास को व्यापार मेले में
बीएनआई,व्यापार एवं उद्योग मेला आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। व्यास विविध विषयों पर नौ पुस्तकें लिख चुके हैं। 15 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। व्यास 1980 से ज्योतिष के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। व्यास कविताओं की पुस्तक साक्षी, साक्षी-2 और साक्षी-3, साक्षी-4 साक्षी-5 तथा ज्योतिष पर पुस्तक’ समस्याएं आपकी समाधान हमारे’ ‘समस्त व्रत पूजा विधान ‘ पुस्तक के अलावा ‘सत्यनारायण व्रत कथा’ और ‘मंत्र बोलते हैं भाग्य खोलते हैं’ पुस्तक भी लिख चुके हैं। व्यास को ज्योतिष, साहित्य और समाज सेवा के लिए उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

 

श्री व्यास को राज्य स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में सन 1990 में स्वर्ण पदक के अलावा एसडी. इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए ‘छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभा’ के रूप में 2023 में सम्मान तथा 2022 में ऑथर ऑफ द ईयर अवार्ड मिल चुका है। ( सम्मान बुक्स क्लिनिक द्वारा दिया गया)। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button