छत्तीसगढ़
पंजाब की अवैध शराब की रायपुर में डिलीवरी:युवक बेचने निकला तो हुआ गिरफ्तार, दुर्ग जिले के एक दुकान को बनाया था ठिकाना

राजधानी रायपुर में एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पंजाब का रहने वाला है और उसने शराब को पंजाब से लाकर रायपुर में छिपा दिया था। जब वह शराब को बेचने के लिए कार से निकला, तो इसकी भनक पुलिस को लग गई। उन्होंने युवक की कार और एक ठिकाने से 32 पेटी शराब जब्त कर ली है। जब्त माल की कीमत करीब 16 लाख रुपए है।
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में व्यक्ति अवैध रूप से शराब को खमतराई की ओर लेकर जा रहा है। इसके बाद हम खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रवाना हुई।
