छत्तीसगढ़बिलासपुर

अंतरप्रांतीय नशे के सौदागर 8.41 लाख संपत्ति सहित पकड़े गए

बिलासपुर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रहार अभियान के तहत बेलगहना चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने कोटा-बेलगहना मार्ग पर घेराबंदी कर दो मोटरसाइकिलों से गांजा का परिवहन कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 किलोग्राम गांजा, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। जबकि कुल जब्त संपत्ति का मूल्य 8 लाख 41 हजार 250 रुपये आंका गया है। 22 जनवरी को बेलगहना चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिलों से गांजा लेकर कोटा की ओर से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर ग्राम पंडरापथराके पास घेराबंदी की गई। कार्रवाई के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन पुरुष और एक महिला को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में गजेन्द्र कुमार खत्री, नीरज उर्फ मोंटू, मंगलू राम साहू और सरस्वती साहू शामिल हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी गजेन्द्र कुमार खत्री ने गांजा ओडिशा के बलांगीर से लाकर लोरमी और आसपास के इलाकों में बिक्री करना स्वीकार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार से अर्जित अवैध संपत्ति पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। बेलगहना पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button