देश दुनिया
सात कुत्तों के झुंड ने मिलकर किया हमला
मंदसौर। भानपुरा से लगभग ढाई किमी दूर गरोठ रोड पर कुत्तों के झुंड ने बालिका पर हमला कर दिया। उसे लहूलुहान कर दिया। स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे गरोठ रोड पर भानपुरा से लगभग ढाई किमी दूर स्थित श्रीराम तोल कांटे के पास स्थित खेत पर 11 साल की तनीषा पिता लोकेशनाथ बैरागी निवासी लोटखेड़ी अकेली थी। तभी करीब सात कुत्तों के झुंड ने मिलकर इस पर हमला कर दिया। पास ही खेतों पर काम कर रहे स्वजनों को जब कुत्तों का झुंड के हमले की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। वहां पर बच्ची अचेत अवस्था में लहूलुहान पड़ी थी। उसे तत्काल शासकीय चिकित्सालय भानपुरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।