छत्तीसगढ़

नगर सैनिक की मिली लाश, जगदलपुर से ड्यूटी के लिए पहुंचा था राजिम मेला

गरियाबंद. जगदलपुर से राजिम मेले में ड्यूटी करने पहुंचे नगर सैनिक का शव खोलीपारा इलाके में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

नगर सैनिक महेश ठाकुर पिता अनिरुद्ध ठाकुर उम्र 36 वर्ष का शव नवापारा थाना क्षेत्र के खोलीपारा इलाके में रेलवे पटरी के पीछे एक खेत में 4 मार्च को मिला है. सैनिक को पेंट व टी शर्ट में 29 फरवरी को मेला परिसर में देखा गया था, लेकिन अचानक हाजिरी में गायब दिखने लगा. 1 मार्च को ही पुलिस ने सैनिक की फोटो जारी कर अपने विभागीय वाट्सएप ग्रुप में फोटो डालकर तलाशी शुरू कर दिया था. राजिम में जब प्रशासन 4 मार्च को सीएम साय के आगमन में जुटा था, इसी बीच नवापारा थाना क्षेत्र से शव मिलने की सूचना मिली.

Related Articles

Back to top button