KORBA NEWS : शराब पीकर बच्चों से गाली गलौज करने वाला शिक्षक निलंबित
कोरबा : जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने शराब पीकर बच्चों से गाली गलौज करने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार राजेश कुमार तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली (जिल्गा) में सहायक शिक्षक (एल.बी.) के पद पर पदस्थ थे। वह प्रतिदिन शराब के नशे में शाला आकर वहाँ पढ़ने वाले बच्चों से गाली गलौज करते थे।
शाला के प्राचार्य, बच्चों, ग्राम सरपंच सहित समस्त ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत की थी। उक्त शिकायत को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोरबा ने अपनी जाँच में सही पाया, जिनके जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने शिक्षक राजेश कुमार तिवारी, सहा. शिक्षक (एल.बी.), शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली (जिल्गा) को कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने तथा उनका आचरण छ. ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।