छत्तीसगढ़
जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा रायपुर रेलवे स्टेशन:अयोध्या से लौटे यात्रियों का जोरदार स्वागत; श्रद्धालुओं ने कहा-जीवन धन्य हो गया

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन कराकर आस्था स्पेशल ट्रेन लौट आई है। दर्शन कर लौटे यात्रियों का रायपुर रेलवे स्टेशन में तिलक और माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों पर फूल बरसा कर कर स्वागत किया। लोग ढोल नंगाड़ों की गूंज पर नाचते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।